रायपुर

ईडी का खौफ...!
29-Apr-2023 6:15 PM
ईडी का खौफ...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। ये आबकारी विभाग के भनपुरी स्थित गोदाम है। यहां तेलंगाना, पंजाब, और पुुंडुचेरी से आई शराब की गाडिय़ां पिछले एक माह से अधिक समय से खड़ी थी। ईडी की आबकारी अफसरों पर छापेमारी की वजह से ट्रकों से शराब नहीं उतारा जा सका था। शुक्रवार से गाडिय़ों से शराब की पेटियां निकालकर गोदाम में रखा गया।

बताया गया कि छत्तीसगढ़ मार्केटिंग कारपोरेशन के जरिए से शराब खरीदी होती रही है। मगर पिछले महीने ईडी के आबकारी अफसरों, शराब कारोबारियों पर छापेमारी के कारण कामकाज ठप पड़ गया था। ईडी के अफसर आबकारी विभाग के छोटे-बड़े अफसरों से लगातार पूछताछ कर रहे थे।

इसके बाद तेलंगाना, पंजाब, पुुंडुचेरी, और अन्य जगहों से आई शराब की करीब 100 से अधिक ट्रकें बाहर खड़ी रह गई थी। शुक्रवार को अब जाकर शराब की पेटियां गोदाम में रखना शुरू हुआ है। इससे पहले तक शराब दुकानों में चुनिंदा कंपनियों की ही शराब उपलब्ध हो पा रही थी। अब बाकी कंपनियों की भी शराब उपलब्ध हो पाएगी।


अन्य पोस्ट