रायपुर

प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 1 को रायपुर में
29-Apr-2023 6:09 PM
प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 1 को रायपुर में

कवासी, रुद्र गुरू, सुनील सोनी शामिल नहीं होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 01 मई के अवसर पर राजधानी  के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12 बजे से श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया  एक लाख श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 47.12 करोड़ रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित करेंगे। और आरंग और पाटन में श्रमिक सहायता केन्द्र का शुभारंभ भी करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी मंत्री, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,  रेखचंद जैन, विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नान अध्यक्ष  रामगोपाल अग्रवाल मौजूद रहेंगे।

बीओसी मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल एवं सदस्य,श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद,उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट