रायपुर

शशि बाला कन्या शाला का नव निर्माण स्मार्ट सिटी कर रहा
25-Apr-2023 4:17 PM
शशि बाला कन्या शाला का नव निर्माण स्मार्ट सिटी कर रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। शशि बाला कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की मरम्मत, और नव निर्माण को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी ने सीएसआर मद से योजना बनाई है। इस पर निगम की कोई राशि खर्च नहीं की जा रही है। इस भवन को तोड़े जाने को लेकर पूरी योजना तैयार कर ली गई है। सोमवार के अंक में प्रकाशित समाचार को लेकर शाला की प्राचार्या, और शिक्षकों ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने खबर से इंकार करते हुए कहा कि विभाग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। प्रकाशित समाचार को लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।


अन्य पोस्ट