रायपुर

स्पा सेंटरों में सेक्स रेकेट का बड़ा खेल, सात जगहों से डेढ़ दर्जन पकड़े गए
24-Apr-2023 6:11 PM
 स्पा सेंटरों में सेक्स रेकेट का बड़ा खेल, सात जगहों से डेढ़ दर्जन पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अप्रैल। राजधानी में सेक्स रैकेट का भंड़ा भेड़ हुआ है।  पुलिस ने स्पा सेंटरों में छापेमारी कार्रवाई की है। पुलिस को सेक्स रैकेट की शिकायत मिली थी। स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा था। शहर के विभिन्न स्पा सेंटर में छापेमार कार्यवाही के दौरान थाना तेलीबांधा, गोलबाजार एवं आमानाका स्थित स्पा सेंटरों व होटलों में देह व्यापार का संचालन करते पाया गया। 3 आरोपी एवं 1 महिला सहित 4 के विरूद्ध पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई। देह व्यापार में संलिप्त 20 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। कई लड़कियां संदिग्ध हालत में मिली हैं। दरअसल, राजधानी के स्पा सेंटरों में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है। शहर के दर्जनभर से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की गई है। स्पा सेंटरों से संदिग्ध हालत में युवतियां मिली हैं।

पुलिस महिला अधिकारियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट समेत डीएसपी अधिकारियों ने दबिश दी है। देह व्यापार की शिकायत पर रेड की कार्रवाई हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि लंबे समय से स्पा सेंटरों में शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद आज महिला डीएसपी समेत एसीसीयू की संयुक्त टीम तैयार रेड कार्रवाई की गई है। शहर के कई स्पा सेंटरों ओर टीम दबिश दी है।

तेलीबांधा इलाके मरीन ड्राईव के सामने स्थित बुद्धा स्पॉ सेंटर में स्पॉ सेंटर के संचालक हितेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 मोबाईल फोन तथा बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पॉ सेंटर के संचालक मन्नू सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध दर्ज किया। देह व्यापार में संलिप्त 12 महिलाओं बयान दर्ज किया जा रहा है। गोलबाजार के होटल मेजबान के मैनेजर अशोक ताण्डी को गिरफ्तार कर धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध दर्ज कर  देह व्यापार में संलिप्त 6 महिलाओं को पकड़ा। आमानाका के उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन से आरोपी महिला मैनेजर को गिरफ्तार किया गया। देह व्यापार में संलिप्त 2 महिलाओं को पर अपराध दर्ज किया।

तेलीबांधा के प्रकरण में गिरफ्तार  हितेश चौहान उम्र 36 साल निवासी गंगा विहार ड्रीम होम अमलीडीह, मन्नू सोनी निवासी अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर गोलबाजार के प्रकरण में गिरफ्तार अशोक ताण्डी उम्र 40 साल निवासी हीरापुर थाना टीमनपुर जिला नुआपाड़ा ओडि़सा।


अन्य पोस्ट