रायपुर
रायपुर, 24 अप्रैल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में उन्मादी हिंसा के शिकार हुए भुनेश्वर साहू के लिए न्याय मांगना भी गुनाह हो गया है। भुनेश्वर साहू के लिए न्याय मांगने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर हो रही है और सप्रमाण तथ्यों के साथ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होना कांग्रेस द्वारा तुष्टीकरण की पराकाष्ठा का प्रमाण है। प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही कि भुनेश्वर साहू हत्याकांड में मंत्री रविंद्र चौबे से पूछताछ कब होगी? बिरनपुर में स्वर्गीय भुवनेश्वर साहू की हत्या हुए दिन बीत रहे हैं लेकिन आज तक मृतक के पिता के बयान को संज्ञान में नहीं लिया गया। जिसमें उन्होंने मंत्री रविंद्र चौबे के सहयोगी द्वारा धमकी देने का जिक्र किया ,सरकार स्पष्ट करें कि इस मामले में वह क्या कार्यवाही कर रही है।


