रायपुर

ईद मिलन पर सीएम बघेल इदरीश के घर गए
23-Apr-2023 7:43 PM
ईद मिलन पर सीएम बघेल इदरीश के घर गए

रायपुर, 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने आज ईद मिलन के तहत छत्तीसगढ़ राज्य उर्दु अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी के निवास पहुंचकर उनके  परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह त्यौहार  मेलजोल व भाईचारे की भावना को मजबूत करती है।इस अवसर पर मोहल्ले में निवासरत  बुजुर्गों, युवाओं,  महिलाओं व बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल का आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट