रायपुर

करधन, नथनी, पायल चुराने वाला गिरफ्तार
23-Apr-2023 7:40 PM
करधन, नथनी, पायल चुराने वाला गिरफ्तार

रायपुर, 23 अप्रैल। उरला इलाके के एक  सूने मकान से, सोने - चांदी के आभूषणों की चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उससे 35000/-रू कीमती  जेवरातों की  बरामद कर लिए गए हैं। कैलाश नगर बीरगांव स्थित सुने मकान में हुये चोरी के मामले में आरोपी को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ चांदी के आभूषण, चम्मच, सोने की नथनी, पायल, चांदी करधन कीमती 35,000/-रू बरामद किया गया है।  तीन दिन पूर्व  कैलाश नगर बीरगांव  निवासी नरोत्तम दास ने रिपोर्ट की थी। कि उसके  सूने मकान की आलमारी में रखे 2 जोड़ी चांदी का बिछिया, एक चांदी का हनुमानजी का गदा, एक जोड़ी चांदी का बच्चे का पायल, 2  चांदी के चम्मच, 1  सोने की नथनी, 1 नग चैन लॉकेट और नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया। उरला पुलिस ने धारा 457,380 भादवि का अपराध किया था। पतासाजी के दौरान मुखबीर की  सूचना  पर  पुलिस ने एक संदिग्ध युवक से गहन पूछताछ पर  स्वीकारी। जिसके कब्जे से चोरी का सामान कीमती 35 हजार जप्त  किया गया। आरोपी का नाम  कुलेश्वर पाण्डे उर्फ राज उम्र 19 साल साकिन कैलाश नगर बीरगांव बताया गया है।


अन्य पोस्ट