रायपुर
गुड्स शेड के पास अधजली लाश मिली
23-Apr-2023 3:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल। राजधानी के निकटस्थ तिल्दा स्टेशन में देर रात एक अधजली लाश मिली। रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड के पास मिला यह शव तिल्दा निवासी वरूण सेन (28) का है। पुलिसमर्ग कायम कर परिजनों से पूछताछ कर रही है। थानेदार के मुताबिक वरूण कल रात गुड्स शेड पहुंचा और वहां खड़ी मालगाड़ी के एक वैगन के उपर चढक़र हाइटेंशन ओएचई तार के संपर्क में आते ही झुलसकर नीचे गिर पड़ा । मौके पर ही उसकी जान चली गई । नेवरा के 14 नंबर वार्ड निवासी युवक अविवाहित था, पिता अपंग है। पिछले तीन-चार वर्षों से युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कल रात पौने 12 बजे पैदल ही घर से निकला, और तिल्दा स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन पर जा चढ़ा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


