रायपुर

कोर्ट के बाहर से स्कूटी, नहरपारा से बाइक चोरी 2 गिरफ्तार
22-Apr-2023 2:42 PM
कोर्ट के बाहर से स्कूटी, नहरपारा से बाइक  चोरी 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अपै्रल।
कोर्ट के बाहर पार्किंग मे स्कूटी की चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर स्कूटी का ताला तोडक़र ख्ुरा ले गया। मोहम्मद अदनान खान ने  सिविल लाईन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  घर से अपने स्कूटी सीजी 04 केई 3445 से रायपुर न्यायालय गया हुआ था। जहां पर न्यायालय के पिछले गेट के बाहर अपनी स्कूटी को खड़ी कर न्यायालय के अंदर गया। कुछ देर बाद जब वापस आकर देखा तो सक्ूटी वहां नहीं था। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 अपराध दर्ज किया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी की। आसपास के लोगों से पूछताछ कर प्रदीप चिमनानी  42 साल निवासी कचना फाटक चंडी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी सीजी 04 केई 3445 को जप्त कर  कार्यवाई की गई।

इधर गंज इलाके में अज्ञात आरोपी पर धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। अज्ञात चोर जयंत मनवानी की बाइक सीजी 04 के एक्स 1336 को नहरपारा झूलेलाल चौक पास से चोरी कर ले गया था। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर  महेश निषाद उम्र 28 साल निवासी पुराना बेंद्री थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार किया। कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक जप्त कर कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट