रायपुर

तालाब में डूबे दो युवक बचा लिए गए
21-Apr-2023 6:54 PM
तालाब में डूबे दो युवक बचा लिए गए

रायपुर, 21 अप्रैल। राजधानी के गंज  इलाके में गुरूवार सुबह 11 .30 बजे दो युवक ऋ तू सागर और उसका दोस्त नहाने के लिए तालाब गए थे जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए जिसके बाद आसपास के लोगों ने एक युवक को तुरंत बचा लिया था और दूसरे युवक को मेकाहारा के डॉक्टरों ने बचा लिया।


अन्य पोस्ट