रायपुर

शराब अवैध रूप से बेचते 3 रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार
20-Apr-2023 7:15 PM
शराब अवैध रूप से बेचते 3 रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गातापार स्थित 2 दुकान संचालक और गोबरानयापारा के ग्राम दुलना स्थित किरण रेस्टॉरेंट के संचालक को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के कब्जे से 157 पौवा देशी शराब कीमत 21110 रूपए को जब्त किया है।

मुखबीर की सूचना मिली की अभनपुर क्षेत्र के ग्राम गातापार स्थित दुकान में अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा था।  एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने बताए हुलिए और स्थान पर जाकर दुकान संचालक को पकड़ा।  पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कैलाश घुतलहरे और भंवरलाल घृतलहरे निवासी अभनपुर होना बताया। दुकान की तलाशी लेने पर दुकान में शराब रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 106 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम 3400 रूपए को जब्त किया गया।

इधर गोबरानयापारा के ग्राम दुलना में किरण रेस्टॉरेंट के संचालक अजय सिंह को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 51 पौवा देशी शराब को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट