रायपुर

जितेन्द्र पाल हत्या कांड का फरार नाबालिग गिफ्तार
20-Apr-2023 3:13 PM
जितेन्द्र पाल हत्या कांड का फरार नाबालिग गिफ्तार

रायपुर, 20 अपै्रल। पुरानी बात को लेकर जबरन घर घुसकर  गाली गलौज और जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी जो घटना केबाद से फरार था को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सुनील पाल ने नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अल्ट्राट्रेक सीमेंट संयंत्र सेंचुरी बैकुंठ गौशाला के मकान में रहता है। और  गौशाला में डेयरी का काम करता है। 31  मार्च को कुंदरू निवासी उसके मामा जितेन्द्र पाल का लडक़ा आयुष पाल ने फोन कर बताया  कि ग्राम जलसो के आशु, ईशु ,फेन्टा, रवि कार से आए और जबरन घर के अंदर घुसकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और चाकू, पत्थर, लाठी, डंडा से मारपीट कर वहां से फरार हो गए थे। सुनील जब मामा के घर कुंदरू गया देखा तो उसके मामा जितेन्द्र पाल घर के हाल में लहु लुहान पड़ा हुआ था। वहीं आयुष भी लहु लुहान पड़ा था।दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र पाल की मौत हो गई।

सुनील ने बताया कि दिपावली के समय आरोपियों ने एक लाख रूपए फिरौती कर मांग की थी। पैसा नहीं देने के कारण से ही आशु, ईशु, फेन्टा, रवि और उसके साथियों ने एक होकर  जितेन्द्र पाल एवं उसके लडक़े आयुष पाल की हत्या करने की नियत से उसके घर में मारपीट कर हत्या की। आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 506बी, 458, 302, 307 अपराध दर्ज किया था।  जिस पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरार नाबालिग की पतासाजी कर गिरफ्तार किया ।


अन्य पोस्ट