रायपुर

छत्तीसगढ़ ने मांगा पांच लाख वैक्सीन, केन्द्र बोला खरीद लें
20-Apr-2023 3:09 PM
छत्तीसगढ़ ने मांगा पांच लाख वैक्सीन, केन्द्र बोला खरीद लें

रायपुर, 20 अप्रैल। प्रदेश में संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्र सरकार से पांच लाख कोविड टीके की मांग की है। इस पर केन्द्र ने छत्तीसगढ़ को कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यों को वैक्सीन देना बंद कर दिया है और उनसे कहा गया है कि वे अपने स्तर पर वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से वैक्सीन हासिल करें।

अधिकारियों ने बताया है  कि केंद्र सरकार ने ये फैसला वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए किया है। क्योंकि थोक में वैक्सीन खऱीदने और राज्यों की ओर से नहीं लिए जाने की सूरत में वो खराब हो सकती हैं। हालांकि, केंद्र सरकार के इस फैैसले और उसके बाद उपलब्ध कराई गयी जानकारी से ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वैक्सीन खऱीदने के लिए अब केंद्र सरकार पैसे खर्च करेगी या इसका वहन राज्य सरकारों को अपने बजट से करना होगा।
 


अन्य पोस्ट