रायपुर

कारोबारी के साथ लूटपाट, बाइक भी लेकर भागा लुटेरा
18-Apr-2023 7:34 PM
कारोबारी के साथ लूटपाट, बाइक भी लेकर भागा लुटेरा

रायपुर, 18 अप्रैल। राजधानी में  लूटपाट करने वाले बदमाश बैखौफ हो गए हैं। बीती रात रायपुर के विधानसभा रोड पर सेमरिया  के राणा ढाबा के पास एक कारोबारी के साथ लूटपाट की गई है। जब कारोबार दुकान से अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी एक अज्ञात लुटेरे ने लिफ्ट मांगी और लूट करके मौके से फरार हो गया। पीडि़त कारोबारी की बाइक भी लेकर भाग निकला लुटेरा, यह पूरा मामला ढाबे के सीसीटीवी में कैद हो गया। इस सूचना विस थाने पुलिस की टीम  घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी की तलाश में जुटी। कारोबारी लोकेश सिन्हा खरोरा का रहने वाला है।


अन्य पोस्ट