रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। रैप सिंगर हनी सिंह अपने प्रोग्राम के लिए आज दोपहर रायपुर पहुंचे। उनका कार्यक्रम विधानसभा रोड स्थित एक पार्क में आयोजित है। जहां 10 हजार के आसपास भीड़ जुटने की जानकारी मिली है, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर आयोजक कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। भगदड़ की स्थिति, और आग लगने को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजकों ने बड़ी कीमत में पास जारी किए हैं। इसमें डिनर के साथ वाइन का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे में नशे के बाद दर्शकों में मारपीट की संभावना बढ़ गई है। वहीं शिवसेना ने इस कार्यक्रम के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज की है। विधानसभा थाने में की गई शिकायत में शिवसैनकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में अश्लील गतिविधियां होती है। कार्यक्रम में नाबालिगों को शराब परोसने, और फुहड़ गाने सुनाई में आते ही शिवसैनिक विरोध करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के लिए मनोरंजन शुल्क के भुगतान, और अवैध होर्डिंग्स को लेकर भी शिकायतें मिली है।


