रायपुर
बारहसिंघा के सींग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक नागपुर का
16-Apr-2023 4:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल। पुलिस ने बारहसिंघा के सींग की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार किया है।इनके नाम वजीर शेख और अतीक अहमद बताया गया है।
वजीर शेख गढ़चिरौली महाराष्ट्र व अतीक अहमद विनोबा भावेनगर रायपुर का निवासी है। ये दोनों आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। सिविल लाइन पुलिस इस मामले को वन विभाग को भी सौंपने जा रही है। सिविल लाइन पुलिस को मुखबीर ने सूचना दी थी कि विनोभा भावे नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी के पास ये दोनों अपने पास बोरी में दो जोड़ा सींग रखे हैं, और बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे, मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने दोनों को पकडक़र सींग जब्त किया। इन सींगों की कीमत तीन लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत दर्ज किया है। इनमें वजीर कुरखेड़ा गढ़चिरौली का निवासी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


