रायपुर

गर्ल्स कॉलेज में मना मातृत्व दिवस
12-Apr-2023 7:06 PM
गर्ल्स कॉलेज में मना मातृत्व दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अप्रैल। मंगलवार को  राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस डिग्री गल्र्स कॉलेज के भूगोल विभाग में मनाया गया व्हाइट रिबन रिलायंस इंडिया के अनुरोध से भारत में पहली बार 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का शुभारंभ किया गया। यह दिवस कस्तूरबा गांधी बा की जन्म तिथि है इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था डिलीवरी पोस्ट डिलीवरी और प्रेग्नेंट महिलाओं के तहत संबंधी जानकारी एवं सेवाओं को लेकर लोगों के मध्य खासकर बच्चियों में जो भविष्य में माता बनेगी उनमें जागरूकता पैदा करना है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. अभया जोगलेकर ने बच्चों को बताया कि उनका आहार एवं पोषण रितु वार कैसा हो मौसम के अनुरूप उन्हें कैसा खाना खाना है विशेषकर परीक्षा के दिनों में नाश्ता कैसा हो खाना कैसा हो टिफिन लेकर आना है और अपनी पानी की बोतल जरूर लेकर आना भीगे चने और गुड़ खाना भी अत्यंत आवश्यक कार्यक्रम में महाविद्यालय की भूगोल विभाग की स्नातकोत्तर वित्तीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं उपस्थित थी कार्यक्रम में डॉ. रवि कल्पना लंबे प्रीति जायसवाल उपस्थित थे यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के निर्देशन में आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट