रायपुर

शिक्षकों के सभी प्रमोशन हर हाल अगले 18 दिनों पूरा करने के कड़े निर्देश
12-Apr-2023 4:23 PM
शिक्षकों के  सभी प्रमोशन हर हाल अगले 18 दिनों पूरा करने के कड़े निर्देश

पात्र शिक्षकों को समयमान वेतन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
शिक्षकों के सभी प्रमोशन  हर हाल में इसी   महीने 30 अप्रैल तक पूरा करना होगा। शिक्षा विभाग की मंगलवार को हुई बैठक में प्रमोशन की डेटलाइन तय कर दी गयी। शिक्षा सचिव ने संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वो जिला और संभाग स्तर पर लंबित प्रमोशन की प्रक्रिया को तत्परता से निपटाये। इसके लिए अप्रैल महीने की समयावधि तय कर दी गयी है। बैठक में सभी संयुक्त संचालक और डीईओ ने कहा कि प्रमोशन की प्रक्रिया इस महीने तक में पूरा कर लिया जायेगा। समीक्षा बैठक में शिक्षा सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन, शिक्षकों की प्रमोशन पूर्व वरिष्ठता सूची, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, कोर्ट में लंबित प्रकरण, समयमान वेतनमान, प्रमोशन की डेटलाइन के अलावे नये शैक्षणिक सत्र और वित्तीय साक्षरता क्विज की तैयारी की क्रमवार चर्चा की गयी।

बैठक में शिक्षा सचिव ने सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया कि प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करें। बैठक में जिला और संभाग दोनों स्तर पर लंबित प्रमोशन को तत्परता के साथ पूर्ण करने को कहा गया है। बैठक में कहा गया कि प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर भी तत्काल प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण करें। वहीं संभाग स्तर पर यूडीटी और मिडिल स्कूल हेडमास्टर के प्रमोशन को इसी महीने तक नियमानुसार पूर्ण करें। सभी संभाग ने 30 अप्रैल तक प्रमोशन को पूर्ण कर लेने का भरोसा दिलाया है।

बैठक में शिक्षकों को दिये जाने वाले समयमान वेतनमान को लेकर कहा गया कि शिक्षक जो समयमान वेतनमान के पात्र हैं, उन्हें इसका लाभ तत्काल दिया जाना चाहिये।
बैठक में स्कूल जतन योजना को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वो स्कूलों के मरम्मत और निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें। अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने पहली-दूसरी किश्त निर्माण कार्यों को लेकर जारी कर दी है। 16 जून तक मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कामों को पूर्ण करने को कहा गया है। बैठक में कहा गया कि 16 जून के बाद कोई भी स्कूल मरम्मत के लायक और जर्जर नहीं रहना चाहिये। अगर तय सीमा के बाद भी स्कूल भवन जर्जर और मरम्मत के लिए बचे रह जाते हैं तो संबंधित बीईओ पर कार्रवाई की जायेगी।


अन्य पोस्ट