रायपुर
25 लाख का सरिया लेकर 15 लाख का चैक थमाया, वह भी बाउंस, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
12-Apr-2023 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। 25 लाख का सरिया लेकर 15 लाख का बाउंस चैक थमाने वाले दमोह के लोहा कारोबारी के खिलाफ धरसींवा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । यह मामला भी सात महीने बाद दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात लिमिटेड के साथ यह धोखाधड़ी की गई । कंपनी से दमोह की फर्म पुजारी सेल्स के संचालक संजय जैन ने 11 सितंबर 22 को 25,310 टन टी एम टी सरिया खरीदा था। इसकी कीमत करीब 18,57,160 रूपए था। इसके बदले में संजय ने कार्पोरेशन बैंक दमोह का 15 लाख का चैक दिया । एसकेएस कंपनी ने पेमेंट के लिए अपने बैंक में जमा किया तो पर्याप्त राशि खाते में न होने की वजह से बाउंस हो गया। बैंक ने अनादरित कर दिया। इस पर कंपनी के कर्मी पवन तिवारी की रिपोर्ट पर धरसींवा पुलिस ने धारा 420, 409 के तहत दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


