रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल। रायपुर पुलिस अब लोगों को तुता धरना स्थल पर भी प्रदर्शन से रोक रही है। बुधवार सुबह एक पूरी टुकड़ी तैनात कर दी गई है जो न भीतर मौजूद लोगों को प्रदर्शन करने दे रही न बाहर से आ रहे लोगों को भीतर जाने। जिला प्रशासन ने सौ से अधिक लोगों के प्रदर्शन के लिए तूता को निर्धारित किया है । बुधवार सुबह मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ के सदस्यों को वहां जाने से रोकने दर्जनों जवान तैनात कर दिए गए। जवानों कि कहना है कि यहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं है । जो वहां पहुंच गए थे उनके अलावा बाद में आ रहे लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा ।
इससे पहले संघ की अध्यक्ष नीलू ओगरे के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार पराकाष्ठा बरती गई । पहले तो नीलू को बिना कारण हिरासत में लेकर रायपुर महासमुन्द के बीच घुमाया गया और फिर पूरे 30 घंटे बाद छोड़ा गया ।
रसोइयों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने कल शाम नीलू के कपड़े तक उतार दिए थे। एक अजा वर्ग की महिला के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए । इस बीच अनियमित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाल ने बताया कि बुधवार को महासंघ के सभी संगठनों के सदस्य कर्मचारी कलम बंद,काम बंद आंदोलन करेंगे। उधर दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव भारतीदासन ने बुधवार शाम रसोइया संघ के सदस्यों की बैठक बुलाई है। संघ अपने नियमितीकरण की मांग कर रहा है ।


