रायपुर

शहीद राजीव पाण्डे की जयन्ती पर कल पुष्पांजलि कार्यक्रम
10-Apr-2023 6:30 PM
शहीद राजीव पाण्डे की जयन्ती पर कल पुष्पांजलि कार्यक्रम

रायपुर, 10 अप्रैल। शहीद राजीव पाण्डे की जयन्ती पर कल मंगलवार को प्रात: 10.30 बजे राजधानी के संजय नगर टिकरापारा चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर निगम ने पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। संस्कृति विभाग के प्रभारी अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता हेमंत शर्मा ने बताया कि  पुष्पांजलि कार्यक्रम हेतु आवश्यक साफ-सफाई  पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडिय़ाँ आदि सहित अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था के लिए जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल को निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट