रायपुर

मोहला-मानपुर में 14 नए केस, प्रदेश में वैक्सीन की कमी
10-Apr-2023 4:59 PM
मोहला-मानपुर में 14 नए केस, प्रदेश में वैक्सीन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस देश की तरह तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में इस समय 366 एक्टिव केस हैं, और अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को मोहला-मानपुर जिले में दो छात्रावासों से 14 मरीज मिले हैं। जिले के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की 9, और प्री-मैट्रिक छात्रावास की पांच छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हैं। इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। तो कुछ को घर भेजा गया है। इससे पहले धमतरी में पिछले दिनों एक ही स्कूल की 19 छात्राएं पॉजिटिव हुईं थीं। 

छत्तीसगढ़ बंद की वजह से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को अस्पतालों में मॉकड्रिल नहीं हो पाया। हालांकि राजधानी में कलेक्टर ने सिविल सर्जन के साथ सरकारी अस्पतालों का दौरा कर बिस्तरों और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान बताया गया कि अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कमी है। सिविल सर्जन डॉ. पीके गुप्ता मीडिया से कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी हो गई है। हमने केन्द्र से मांगा है। यहां बता दें कि पिछले दिनों केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की राज्य स्तरीय समीक्षा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने 50 हजार बूस्टर डोज की मांग की है। 


अन्य पोस्ट