रायपुर
दो सांसद और पांच विधायक ही आए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। भाजपा के सांसद और विधायक सोमवार को राज्यपाल हरिचंदन से मुलाकात की। करीब पौन घंटे चली इस मुलाकात में नेताओं ने कोरबा जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगो की मौत के तथ्यों की जानकारी दी, और न्यायिक जांच की मांग करेगा। राजभवन से बाहर निकलने पर पूर्व सीएम रमन सिंह भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मीडिया से चर्चा की। उनका कहना था कि इस घटना से सरकार ने सामुहिक आत्महत्या का खुलासा नहीं किया है। इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करानी चाहिए। इस प्रतिनिधि मंडल ने सांसदों और विधायकों की उपस्थिति काफी कम रही। प्रदेश में भाजपा के 10 सांसद, और 14 विधायक हैं। किन्तु आज दो सांसद अरूण साव, सुनील सोनी, और विधायकों में डॉ. रमन सिंह, नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहिले, और डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भी राजभवन पहुंचे। भाजपा का यह कहना है कि चूंकि राजभवन से मुलाकात का समय कल देर रात मिल पाया था। इसलिए अन्य सांसद, विधायक राजधानी नहीं पहुंच पाए।


