रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में विगत कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सुबह से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सूरज बादलों में छिपा रहा। वहीं रायपुर के कुछ इलाकों में सुबह हल्की बूंदाबांंदी हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज सोमवार से बदलेगा और गर्मी शुरू होगी। एक द्रोणिका केरल से विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और प्रदेश के वातावरण के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है।
प्रदेश में रविवार को 38.2 डिग्री सेल्सियस सारंगढ़ तथा न्यूनतम16.9 डिग्री सेल्सियस कवर्धा में दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम 37.5 व न्यूनतम 23.9 दर्ज किया गया। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है।
बादलों का घेरा बना है, तो इंद्रधनुष (रेन्बो) बनना तय है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार आकाश में एक खास एंगल से प्रकाश आता है, और हवा भी चलती है तो उसकी छाया का अपवर्तन ही रेन्बो है। कभी-कभी यह रात में चंद्रमा के इर्द गिर्द भी होता है। रात में इसे कोरोना कहा जाता है। इस दृश्य को हमारे साथी अजय कन्नौजे ने अपने मोबाइल कैमरे से कैद किया।


