रायपुर

नए कांग्रेस भवन का कल शाम लोकार्पण
31-Mar-2023 6:58 PM
नए कांग्रेस भवन का कल शाम लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 मार्च। सीएम भूपेश बघेल शनिवार शाम 6 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। पुराने गांधी भवन का जिर्णोधार किया गया है।  यह पुराना भवन 1939 में बनाया गया था। जिर्णोधार में लगभग दो वर्ष तक का समय लगा था। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने आज भवन का निरीक्षण कर कल के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया। सीएम शाम 6 बजे गांधी मैदान पहुंचकर इसका लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली में भी शामिल होंगे।

शहर के कांग्रेसजनों के बीच चर्चा है कि लाखों के खर्च के साथ भवन का जिर्णोधार किया गया, लेकिन गांधी भवन के भीतर स्थित एक छोटे से हनुमान मंदिर भुला दिया गया। यह मंदिर अपनी उसी पूरा अवस्था में है।

शैलजा भी आ रहीं

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा शनिवार को दोपहर रायपुर पहुंच रही है। वह शाम को होने वाली मशाल रैली में शामिल होंगी। सीएम भूपेश बघेल ने कल कांग्रेस ओबीसी मोर्चे की बैठक बुलाई है। यह बैठक राजीव भवन में दोपहर 12 बजे से होगी।


अन्य पोस्ट