रायपुर

अप्रैल में आधे महीने बैंक बंद रहेंगे, एटीएम ही चलाएगा अर्थव्यवस्था
26-Mar-2023 3:53 PM
अप्रैल में आधे महीने बैंक बंद रहेंगे, एटीएम ही चलाएगा अर्थव्यवस्था

आरबीआई ने छुट्टियों की सूची घोषित की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च।
मार्च का महीना कुछ दिनों में खत्म ही होने वाला है। 1 अप्रैल से नए वित्त की शुरुआत होगी। 30 दिनों के  अप्रैल  महीने में पूरे आधे माह यानी 15 दिन  बैंकों की  छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में बैंक से जुड़े सारे काम तुरंत निपटा लें। आरबीआई ने राज्य वार इन छुट्टियों की सूची घोषित कर दी है।
छत्तीसगढ़ के अनुसार 12 दिन बंद रहेंगे।

इन छुट्टियों में 5  रविवार की छुट्टी पड़ेंगी। और 2 दिन शनिवार की छुट्टी रहेगी। अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे बेवजह की दिक्कत से बचा जा सके।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल : बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते इस दिन  सभी बैंक आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
2 अप्रैल- रविवार, 4  अप्रैल-महावीर जयंती के मौके पर भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में छुट्टी। 7 अप्रैल-गुड फ्राइडे के चलते देहरादून, गंगटोक, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी।
8 अप्रैल-दूसरा शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल- रविवार, 14 अप्रैल-अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल-बोहाग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 अप्रैल- रविवार, 18 अप्रैल-शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद। 21या 22 अप्रैल-इस दिन ईदुल फितर के चलते  बैंक बंद रहेंगे।
22 अप्रैल-चौथा शनिवार, 23 अप्रैल- रविवार, 30 अप्रैल- रविवार।
 


अन्य पोस्ट