रायपुर

साम्प्रदायिकता के खिलाफ लडऩे का लिया संकल्प
24-Mar-2023 7:22 PM
साम्प्रदायिकता के खिलाफ लडऩे का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 मार्च। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के द्वारा संयुक्त रूप से शहीदे आजम भगत सिंह और सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष सभा की गई । इस दौरान हुई सभा को चिकित्सक डाक्टर विप्लव बंदोपाध्याय, माकपा के कार्यकारी सचिव धर्मराज महापात्र, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के ईश्वर सिंह दोस्त, इपटा के मिन्हास असद, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी, समीर दीवान, पी सी रथ, शिक्षक संघ के राजेश अवस्थी, एस एफ आई के संयोजक सम्यक जैन, गर्व गभने, दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक रतन गोंडाने, शेखर नाग, ट्रेड यूनियन नेता सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप मिश्रा, एस एफ आई के ने भगत सिंह के बम के दर्शन, मैं नास्तिक क्यों हू सहित समाजवाद के प्रति उनके झुकाव और साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे के पीछे उनके भावार्थ की विस्तृत चर्चा करते हुए भगत सिंह के सपने का भारत निर्माण करने की राह पर चलने का संकल्प उदघोषित करने का आव्हान किया। आभार प्रदर्शन माकपा जिला सचिव प्रदीप गभने ने किया । इसके पश्चात ए भगत सिंह तू जिंदा है, जनहित गए गए । सभा में सुरेंद्र शर्मा, अरुण कठोते, नवीन गुप्ता, विभाष पैतुंडी, बालकृष्ण अय्यर, सृजन वर्मा, प्रशांत दुबेले, बी कार्तिक, तनय घाटगे, अनर्व अवस्थी, ललित वर्मा, अलेकजेंडर तिर्की, संदीप सोनी, सूरज कुमार , सुभाष साहू, करण सोनकर,  घनश्याम साहू, पवन सक्सेना, शेखर नाग,  गजेंद्र पटेल,  सुभाष साहू, आरिफ दहिय मौजूद थे।


अन्य पोस्ट