रायपुर
माथुर, शिवप्रकाश ने लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट पर किया मंथन
06-Feb-2023 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सोमवार सुबह राजधानी पहुंचे। उन्होंने संभाग और लोकसभा प्रभारियों के साथ कोर ग्रुप की बैठक ली।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक में विधानसभा वार आई रिपोर्ट की समीक्षा की गई रही है। बैठक में पहली बार सभी संभाग प्रभारी, लोकसभा प्रभारी सहित 33 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इन प्रभारियों ने पिछले माह अपने प्रभार वाले इलाकों के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा, कार्यकर्ताओं के घर विश्राम, मंडल स्तरीय बैठकें की थी। इसी पर उनकी रिपोर्ट बनाई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे