रायपुर
बसवराजू डेपुटेशन से लौटे, पोस्टिंग के लिए फाइल सीएम को
18-Jan-2023 5:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जनवरी। प्रतिनियुक्ति खत्म कर एस.बसवराजु छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने सोमवार को ज्वाइनिंग दे दी है । और मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग के लिए सीएम बघेल को नस्ती भेज दिया है। बघेल के बिलासपुर दौरे से लौटने पर नियुक्ति दी जा सकती है। बसवराजू, नवंबर -19 को गृह राज्य कर्नाटक प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वे, तीन साल खत्म कर लौटे हैं। इसी तरह से माहांत में निरंजन दास के सेवानिवृत्त होने पर एक छोटा फेरबदल संभव है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


