रायपुर

एक ही मकान को दो लोगों को बेचा अपराध दर्ज
05-Dec-2022 5:08 PM
एक ही मकान को दो लोगों को बेचा अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 दिसंबर। मोवा थाना इलाके में मकान बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। । महिला ने 6 साल पहले बेचे मकान को अपना बताकर बेचा। 420 का अपराध दर्ज। 

 मिली जानकारी के मुताबिक सुभाषचंद्र वार्ड निवासी नीलम सिंह ने  केशरी जांगड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का केश दर्ज कराई कि आरोपी ने अपने शीतला मंदिर के पास सतनामीपारा मोवा के मकान का सौदा  2016 में  अयाज खान के साथ किया था। जिसके बाद उस मकान को अपना बता कर बताकर 3 लाख 20 हजार रूपए में नीलम सिंह को बेच दिया। 

जमीन-मकान  नामांतरण कराने पर पता चला कि मकान किसी दूसरे के नाम पर है। जिसे केशरी जांगड़े ने धोखाधड़ी कर एक ही मकान को दो लोगों में बेच दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी महिला पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

 


अन्य पोस्ट