रायपुर

चार्जिंग में लगा मोबाइल यात्री को सौंपा आरपीएफ ने
02-Dec-2022 4:46 PM
चार्जिंग में लगा मोबाइल यात्री को सौंपा आरपीएफ ने

रायपुर, 2 दिसंबर। आरपीएफ के मंडल टास्क टीम गुरुवार को दोपहर 1.45  बजे रायपुर रेलवे स्टेशन में गश्त एवं चेकिंग पर तैनात थी। इस दौरान प्लेट फार्म नं 01 के   पोल न. 38  के  चबूतरा के पास एक एम. आई कम्पनी का मोबाईल  चार्जिंग में लगा लावारिस हालत में मिला। वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ किया तो किसी ने भी  मोबाइल को अपना होना नहीं बताया । उस मोबाइल फोन के नंबर से संपर्क कर फोन मालिक को बुलाया गया। उसने अपना नाम राजकुमार चौहान, उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम  मोखापुटका  सरायपाली  महासमुंद बताया। उसने कहा कि फोन को  चार्जिंग में लगाया था भूलवश  पी.एफ 03 में चला गया था । तब उसने बताया कि वह रायपुर से यशवंतपुर जाने के लिए जनरल टिकट नं. 32293413 लेकर रायपुर स्टेशन आया था । मोबाइल नंबर 8450862171 हैं पूछ ताछ कर सही पाने पर  यात्री को उसका  एम .आई का मोबाइल, रंग काला मॉडल रेडमी नोट  को  जीआरपी रायपुर के समक्ष सुपुर्द किया गया। 

 


अन्य पोस्ट