रायपुर

बारातियों ने पटाखे फोड़े, निरंजन धर्मशाला पर पांच हजार का जुर्माना
01-Dec-2022 5:10 PM
बारातियों ने पटाखे फोड़े, निरंजन  धर्मशाला पर पांच हजार का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर।
जोन 9 क्षेत्र में वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला परिसर  के सामने के मुख्य मार्ग पर पटाखों का कचरा फैलाया गया था। ये पटाखे बीती रात हुई एक शादी समारोह में बारातियों ने फोड़े थे। इस पर  निगम के निरंजन धर्मशाला प्रबंधन से  जोन स्वच्छता निरीक्षक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक ने 5000 का जुर्माना वसूला और  पर उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर  महेन्द्र पाठक के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक  महेन्द्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी ने की।

 


अन्य पोस्ट