रायपुर

स्मार्ट सिटी के कार्यों की कल दिल्ली में होगी समीक्षा
29-Nov-2022 7:51 PM
स्मार्ट सिटी के कार्यों की कल दिल्ली में होगी समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 नवंबर। स्मार्ट सिटी के लिए सांसदों की स्टीयरिंग कमेटी की बुधवार को दिल्ली में बैठक होगी। इस बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। बैठक के पहले सांसद सुनील सोनी ने स्मार्ट सिटी में अनियमितताओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

सुनील सोनी ने मीडिया से चर्चा में अनियमितताओं का जिक्र करते हुए स्मार्ट सिटी के अफसरों से कहा है कि वो ऐसे कृत्यों का हिस्सा न बने। इस शहर को अच्छा बनाने में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि मोदी जी की जो कल्पना है कि एक अच्छा शहर बने। उस कल्पना को सार्थक करने के लिए जहां गलतियां है वहां सुधार करें। कल रायपुर और जयपुर दो शहरों को बुलाया है।

सोनी ने टेंडरों में गड़बडिय़ों का जिक्र किया, और कहा कि पहला टेंडर अभी निकला है। उन्होंने निगम पदाधिकारियों और अफसरों का जिक्र किए बिना कहा कि जो ठेकेदार आपको खुश कर रहा है। उसेे ही काम मिल रहा है। सुनील सोनी ने बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण योजना पर सवाल खड़े किए, और कहा कि जिस तरह मीना बाजार बना दिया गया है। वहां पर जिस प्रकार बेदरदी से करोड़ों रुपये खर्च हुआ है। ये ठीक नहीं है।


अन्य पोस्ट