रायपुर

गुढिय़ारी से प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त, 2 दुकानें सील
29-Nov-2022 6:32 PM
गुढिय़ारी से  प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त, 2 दुकानें सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29नवंबर। निगम जोन 2 के स्वास्थ्य एवं नगर निवेश विभाग की टीम ने  गुढियारी में जनशिकायत मिलने पर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में  प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक भारी मात्रा में रखे जाने एवं व्यापारियों को बेचे जाने की शिकायत सही पायी ।

स्थल पर  गुढियारी स्थित संबंधित 2 दुकानों श्री बालाजी पॉलीमर्स एवं सीता गृह उद्योग को पंचनामा कार्यवाही करके भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथीन दुकान में मिलने पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की गई। वहीं लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन को जप्त करने की कार्यवाही विभिन्न दुकानों से की गई । एकादश नामक दुकान के संचालक पर बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर स्थल पर तत्काल 5 हजार रू. जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई जोन स्वास्थ्य अधिकारी  रवि लावनिया, स्वच्छता निरीक्षक चेतानंद एवं संबंधित जोन कर्मचारियों ने किया।


अन्य पोस्ट