रायपुर

छात्रा स्कूल की छत से कूदी, हल्की चोटें
29-Nov-2022 4:48 PM
 छात्रा स्कूल की छत से  कूदी, हल्की चोटें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर।
राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके में स्कूली छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। छात्रा 10वीं कक्षा में पढाई करती है, उसने स्कूल के दूसरी मंजिल से ख़ुदकुशी करने के लिए छलांग लगा दी। हालांकि छात्रा को सुरक्षित है, लेकिन उसे बचाने आए चपरासी के कंधे में चोट लगी है।


यह घटना  एक समाज द्वारा संचालित स्कूल की है। यहां एक कक्षा 10 वीं में पढने वाली 15-16 वर्षीय छात्रा खुदकुशी करने विद्यालय की दूसरी मंजिल पर गई थी। उसे कूदते देख अन्य सहपाठियों व लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद गार्ड व अन्य स्टाफ नीचे उसे बचाने का प्रयत्न करने लगे। छात्रा को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रा ने दूसरे माले से छलांग लगा दी। छात्रा उसे बचाने के लिए नीचे खड़े हुए प्यून पर जा गिरी। इस घटनाक्रम में प्यून के कंधे पर हल्की चोट आई। फिलहाल छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया है यह अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है।  छात्रा के स्वस्थ होने  की वजह से अभिभावक और स्कूल प्रबंधन ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

 


अन्य पोस्ट