रायपुर

जिंक की सिल्ली चोरी, दो पकड़ाए
28-Nov-2022 5:32 PM
जिंक की सिल्ली चोरी, दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 नवम्बर। उरला इलाके में मेटलपार्क स्थित मारूति नंदन स्ट्रक्चर फैक्ट्री में जिंक सिल्लियों की चोरी करने वाले दो चोर रंगे हाथ पकड़े गए। 

 जानकारी के मुताबिक रविवार को रात्रि गस्त पर निकले उरला थाना पुलिस की पेट्रोङ्क्षलग टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मेटल पार्क स्थित मारुति नंदन स्ट्रक्चर फैक्ट्री से जिंक की सिल्लियां चोरी करते है और बेच देते है। की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर  मेटल पार्क रोड से उरला तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों का पिछा कर उनके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुछ सामान रखा हुआ था। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संजय गिरी,संतोष सिंह को पकड़ा। उनके पास बोरी को चेक करने पर  30/35 किलो जिंक की एक सिल्ली पाई गई।  जिसकी कीमती 10 हजार रूपए बताया गया।  पूछताछ में आरोपियों ने  मारुति नंदन  फैक्ट्री से सिल्लियां चुराना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध 41(1$4) /379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट