रायपुर
धारदार चाकू के साथ दो गिरफ्तार
28-Nov-2022 4:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 नवंबर। गंज थाना इलाके में आने जाने वाले लोगों को धमकाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से धारदार चाकू को जप्त किया गया जिससे वो राह चलते लोगों को डरा धमका रहा थे।
पुलिस के मुताबिक रविवार को गंजपारा शराब भठ्ठी के पास दो युवक वहां आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे थे । मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने इस युवकों को शराब भठ्ठी के पास से पकड़ा है। आरोपी युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष निषाद गंजपारा निवासी और अभिषेक कुमार निवासी कलिंग नगर गुढिय़ारी का होना बताया।्र कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने पास चाकू रखना स्वीकारा। पुलिस ने दोनों आरोपी से चाकू जप्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



