रायपुर
डीपीआई पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों की जानकारी तीन दिनों में मांगी, सुको भेजना है
25-Nov-2022 4:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवम्बर। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सभी संयुक्त संचालकों से पॉक्सो के तहत दर्ज मामलों में कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है। इस संबंध में संचालनालय के अपर संचालक ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है, जिसमें यह जानकारी देनी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका के परिप्रेक्ष्य में यह जानकारी भेजी जाएगी, इसलिए विशेष प्राथमिकता से यह जानकारी तीन दिनों में मांगी गई है। इसमें जिले, कर्मचारी, उसका पदनाम, कार्यालय, दर्ज प्रकरण का थाना विभाग द्वारा की गई कार्रवाई न्यायालय का नाम जहां प्रकरण चल रहा है। और उसकी अद्यतन स्थिति और निलंबन या बर्खाश्त होने की जानकारी भी देनी होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


