रायपुर

जीपीएफ अंतिम भुगतान के मामले हर हाल में तीन माह पहले एजी को भेजें जाएं
24-Nov-2022 5:46 PM
जीपीएफ अंतिम भुगतान के मामले हर हाल में तीन माह पहले एजी को भेजें जाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। महालेखाकार कार्यालय में समस्त कोषालय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले वाले छत्तीसगढ़ के अधिकारियों-कर्मचारियों के जीपीएफ अंतिम भुगतान की कार्यवाही को त्वरित गति से निपटाने  कोषालयों और महालेखाकार कार्यालय के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल पर चर्चा हुई।

कार्यशाला में संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, प्रधान महालेखाकार तथा राज्य के कोषालय अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में राज्य शासन के सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के जीपीएफ अंतिम भुगतान को त्वरित करने  निर्देश दिए गए। संचालक कोष लेखा एवं पेंशन ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के जीपीएफ प्रकरण अनिवार्य रूप से तीन माह पूर्व महालेखाकार कार्यालय भेजने की समय सीमा तय की।

कार्यशाला में प्रधान महालेखाकार कार्यालय एवं कोषालयों के बीच होने वाले समव्यवहारों में आ रही कठिनाईयों एवं उसके निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) पीसी मांझी, प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) यशवंत कुमार, संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन नीलकंठ टेकाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ऑडिट सप्ताह 21 से 25 नवम्बर प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय एवं प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से 21 से 25 नवम्बर तक ऑडिट सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट