रायपुर

पौराणिक उपन्यास गांधार नरेश शकुनि का विमोचन
23-Nov-2022 4:58 PM
पौराणिक उपन्यास गांधार नरेश शकुनि का विमोचन

रायपुर, 23 नवम्बर। डॉ. किशोर अग्रवाल द्वारा लिखे गए पौराणिक उपन्यास गांधार  नरेश शकुनि का विमोचन किया गया। उनके काव्य संग्रह च्च्बस यूं ही,जरा सी धूप और कुछ तो है  साहित्य प्रेमियों ने पसंद किए हैं ।उनकी कविताएं और आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। गांधार नरेश शकुनि  लिखने की प्रेरणा उन्हें शकुनि के चरित्र में छुपे हुए एक प्रेम से भरे भाई तथा निर्बल पर बलिष्ठ के द्वारा किए गए अत्याचार के प्रतिकार की सारी युक्ति को विस्तार देने के लिए मिली । वे कहते हैं कि शकुनि का चरित्र सभी को जानना चाहिए यह जीवन की जटिलता को समझने की प्रेरणा देता है। शकुनि के उद्घाटित कलुषित पक्ष के अलावा  उसका एक उजला चरित्र भी है । मनुष्य को समझने के लिए इस चरित्र को जानना  जरूरी है ।  विमोचन समारोह का संचालन  गौरव गिरजा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा कुलपति रविवि ने की । डॉ हिमांशु द्विवेदी , वरिष्ठ पत्रकार, मुख्य अतिथि तथा  गिरीश पंकज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे । संजीव बक्शी, डॉ रमेश अनुपम ,डॉक्टर महेंद्र कुमार ठाकुर, डॉ हेमू यदु  तथा संजीव ठाकुर साहित्यकारों ने उपन्यास  के विभिन्न पहलुओं तथा  लेखन प्रतिभा पर अपने विचार व्यक्त किए।

 


अन्य पोस्ट