रायपुर

मास्टर प्लान में विसंगति को लेकर क्रेडाई एकजुट हुआ मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी
23-Nov-2022 4:56 PM
मास्टर प्लान में विसंगति को लेकर क्रेडाई एकजुट हुआ मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवम्बर।
हाल ही में  शासन द्वारा प्रकाशित रायपुर नगर के मास्टर प्लान को लेकर क्रेडाई छत्तीसगढ़ की एक बैठक आज होटल किंग्सवे, रिंग रोड में रखी गयी जिसमे बड़ी संख्या में बिल्डर्स एवं आर्किटेक्ट उपस्तिथ थे जिसमे शासन द्वारा प्रकाशित मास्टर प्लान की सरहाना की गयी।  साथ ही इसमें सदस्यों द्वारा कुछ विसंगतियां पाई गयी है जिने प्रथक रूप से पत्र द्वारा शासन के ध्यान में लाया जा रहा है।  इस अवसर पर क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मृणाल गोलेछा के अलावा सचिव संजय रहेजा,   रवि फतनानी, विजय नथानी, रमेश राव राकेश पांडेय, आयुष मोदी, पंकज लाहोटी, जीएस राजपाल,  अशोक खूबचंदानी,  आबिद सूर्य, प्रितेश कटारिया, मुरलीधर केवलानी, प्रतीक केवलानी, मुकेश बजाज एवं अन्य उपस्तिथ रहे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह घोषित मास्टर प्लान में आमोद-प्रमोद के लिए भूमि आरक्षण को लेकर कई गंभीर विसंगतियां बरती गई हैं। इसकी खबर लगने पर आवास पर्यावरण मंत्री और विभागीय सचिव ने नगर निवेश के अधिकारियों को तलब कर गंभीर नाराजगी जताई। इसके बाद मास्टर प्लान की पुस्तिका में रद्दोबदल करते हुए कुछ पन्ने बदले गए। इस मामले में नगर निवेश विभाग की भूमिका संदेहास्पद बताई जा रही है। घोषित मास्टर प्लान पर 30 नवम्बर तक दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। अब तक 50 से अधिक लोगों ने दावा आपत्ति के आवेदन नगर निवेश संचालनालय में जमा किया है। 

 


अन्य पोस्ट