रायपुर
रायपुर, 23 नवंबर। भाजपा प्रदेश मीडिया के पुनर्निर्मित विभाग का उद्घाटन प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने किया। माथुर ने कहा कि प्रथम प्रश्न हमारी तरफ से होना चाहिए। आगे क्या बातें आने वाली हैं, इसका अंदाज भाजपा के मीडिया विभाग को पहले से होना चाहिए और यह तैयारी करनी चाहिए कि इन बातों पर उसका जवाब क्या होगा। सभी विषयों पर जवाब तर्कसंगत तरीके से होना चाहिए और यह जवाब इस तरह होने चाहिए कि प्रति प्रश्न की कोई गुंजाइश ही न रहने पाए। हर व्यक्ति को भाषा की मर्यादा का विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने भी मार्गदर्शन किया। मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि मीडिया विभाग के लोगों का हर जिले में प्रवास भी होगा और साथ ही नीचे तक मीडिया टीम बनेगी। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, राजेश मूणत, विजय शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, नरेश गुप्ता, सौरभ सिंह , संदीप शर्मा, नीलू शर्मा ,केदार गुप्ता,नलिनीश ठोकने, देवलाल ठाकुर, अमित साहू ,सह प्रभारी रजनीश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।


