रायपुर

सीजी-टैब्स की नयी समिति गठित, शैलजा अध्यक्ष, लावण्या सचिव
23-Nov-2022 4:52 PM
सीजी-टैब्स की नयी समिति गठित,  शैलजा अध्यक्ष, लावण्या सचिव

रायपुर, 23नवंबर। छत्तीसगढ़ तेलुगू अभ्यूदय ब्राम्हण समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बालाजी स्कूल सभागार में हुई समाज की बैठक में सदस्यों ने सर्वानुमति से नये पदाधिकारियों को चुना। इनमें श्रीमती वीवीएस शैलजा अध्यक्ष, डी आदित्य एवं श्रीमती पी सुशीला उपाध्यक्ष, श्रीमती वेटूरी लावंया सचिव, डी मल्लिकार्जुन और पी जयरामकृष्ण संयुक्त सचिव,पी गजेश कोषाध्यक्ष चुने गए। इनके आलावा कार्यकारिणी में एन चंद्रशेखर, केवीएस राव, के दुर्गावती, वी श्रीप्रकाश, जी ज्योति, के अप्पा राव, पीवीएस शंकर, एनवी तिरूमल राव, एसएजे विश्वेश्वर राव,टीबीएसएन मूर्ति, एम माधव और के रामकृष्ण सह संचालक होंगे।

 


अन्य पोस्ट