रायपुर

कुत्ते को बचाने डिवाइडर से टकराकर कार पल्टी, सवार बाल-बाल बचे
23-Nov-2022 2:30 PM
कुत्ते को बचाने डिवाइडर से टकराकर कार पल्टी, सवार बाल-बाल बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 नवंबर।
शहर के आसपास के इलाकों में हाईवे पर आये दिन अवारा पशुओं के कारण लोग बड़े हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसा ही रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ब्रिज से टकराकर पलट गई। वाहन चाालक को हल्की चोट आई है जिसका नजदीक के हस्पताल में इलाज कराया गया।

मामला बुधवार सुबह का है, जहां तेज रफ्तार कार रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। सिमगा ब्रिज के ऊपर कार सीजी10 बीजे 2026 के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया । कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार डिवाइडर की तरफ काटी, जिससे कुत्ता  तो बच गया, लेकिन कार डिवाइडर पर चढक़र सडक़ पर पलट गई।

खास बात यह रही कि कार ब्रिज से नीचे नहीं गिरी। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। उसी समय सिक्स लाइन से बिलासपुर से भाजपा के पूर्व सांसद लखनलाल और धरसीवां के कांग्रेस नेता धर्मेंद्र वर्मा गुजर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से कार चालक को बाहर निकालने में मदद की,और घायल को निजदीक के हस्पताल ले जाया गया।


अन्य पोस्ट