रायपुर

महिला पत्रकार को धमकाने की निंदा, बीएसपीएस लड़ेगा कानूनी लड़ाई
22-Nov-2022 4:43 PM
महिला पत्रकार को धमकाने की निंदा, बीएसपीएस लड़ेगा कानूनी लड़ाई

रायपुर, 22 नवम्बर।  बजरंग दल के सदस्यों द्वारा पत्रकार ममता लांजेवर के निवास स्थान जाकर धमकाने और दुर्व्यवहार करने की  भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ इकाई ने निंदा की  है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के  वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई।  बैठक में कहा गया की पत्रकार जाति, धर्म, भाषा, लिंग आदि तमाम भेदों से परे रहकर समाज की सेवा अपने समाचार के माध्यम से करता है। महिला पत्रकार ने बच्चों के खेलने की जमीन पर एक धार्मिक स्थल बनाने का विरोध कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस लड़ाई में बीएसपीएस की ओर से संपूर्ण विधिक सहायता ममता लांजेवार को दी जाएगी। बैठक में बीएसपीएस छत्तीसगढ़ इकाई के महासचिव मनीष वोरा, उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, सचिव विश्वनाथ साहू, श्रवण यदु, सदस्यता प्रभारी विक्की पंजवानी, समन्वयक पवन ठाकुर मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट