रायपुर
रायपुर, 22 नवंबर। शादी समारोह में आए युवक पर चाकू से हमला हो गया। आरोपी ने डीजे पर डांस कर रहे श्याम घोनो के जांघ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना का है। जानकारी के मुताबिक श्याम घोनों ग्राम मेघना ओडिशा का रहने वाले ने थाना में शिकायत दर्ज कराई की वह कृषि उपज मंडी देवेंद्र नगर में अपने मौसी के भर शादी कार्यक्रम में रायपुर आया हुआ था जहां वह शादी कार्यक्रम में मेहमानों की खातीरदारी में लगा हुआ था। सोमवार की शाम को घर में शादी पार्टी का कार्यक्रम था। जहां पर पार्टी में डीजे पर लोग डॉस कर रहे थे,वहीं पर श्याम भी डीजे पर नाचने लगा जिसे देख अज्ञात आरोपी उसे नाचता देख भीड़ का फायदा उठाकर अपने पास रखे चाकू से जांघ पर मार कर घायल कर वहां से फरार हो गया। इस घटना से पार्टी में अफरातफरी मच गई। रिश्तेदारों ने घायल युवक का इलाज कराया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 324 का अपराध दर्ज कर लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
वाहन के चपेट में आए बुजुर्ग की मौत
राजधानी में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने की वजह से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक़ बुजुर्ग पुरूषोत्तम मसुरकर पैदल कहीं जा रहे थे तभी एक तेह रफ़्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।


