रायपुर

सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया का निशुल्क स्वास्थ शिविर
21-Nov-2022 4:56 PM
सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया का निशुल्क स्वास्थ शिविर

राजधानी के साथ आस पास ग्रामीण मरीजों ने  इलाज कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21नवंबर।
सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने जानकारी दी  निशुल्क स्वास्थ शिविर एवम रक्तदान शिविर ममता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोवा रायपुर में रविवार को आयोजित किया गया।
शिविर में इलाज के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से मरीज पहुंचे लगभग 490 मरीज ने स्वास्थ शिविर का लाभ लिया संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा जीवन की सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है और स्वास्थ शिविर का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है ऐसे ही सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया काम करे  मंत्री रूद्र गुरु, महापौर एजाज ढेबर ने कहा सिंधी कॉन्सिल की पहचान एक सेवा संस्था के रूप में पहचाना जा रहा है,सांसद सुनील सोनी ने काउंसिल  को इस नेक कार्य की बधाई दी चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी स्वास्थ  शिविर में सिंधी कॉन्सिल की युवा विंग एवम महिला विंग की पूरी टीम अपनी सेवा प्रदान करी आज स्वास्थ शिविर पर प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा की सिंधी कॉन्सिल हमेशा जन कल्याण कार्य करेगी डॉ सुनील रामनानी एवम डॉ कनक रामनानी ने बहुत सुचारू रूप से शिविर में आए लोगो को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ख्याल रखा ।,आनंद कुकरेजा ने कहा सिंधी कॉन्सिल ने स्वास्थ और शिक्षा में लगातार काम कर रही है  स्वास्थ शिविर में डॉक्टर की टीम बहुत ही मजबूती से काम की  लगभग चार सौ नब्बे  मरीजों ने अपना इलाज करवाया  सिंधी कॉन्सिल के सभी सदस्य भी स्वास्थ शिविर में अपनी भागीदारी अच्छे से निभाए महिला विंग एवम युवा विंग की पूरी टीम शिविर में मौजूद रही। युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने बताया बारह डॉक्टर की टीम डॉ सुनील रामनानी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर में अपना योगदान दिया । इनमें  डॉ कनक रामनानी (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ पंकज पटेल (जोड एवम हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ राजू साहू (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉ सन्नी उत्तमानी (पेट एवम आंत रोग विशेषज्ञ), डॉ नितिन शर्मा (मधुमेह रोग विशेषज्ञ), डॉ अपराजिता मिश्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ निखिल मोतीरामानी (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ पूजा अग्रवाल ( नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ सिंह (जनरल स्पेशलिस्ट), डॉ सुरभि दुबे (मनोरग विशेषज्ञ)।

ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, स्कैन,  आंख की जांच,हियरिंग टेस्ट, एचबी, यूरिक एसिड,शुगर टेस्ट, एचबीएसएजी,डायबिटिक न्यूरोपैथी टेस्ट। राम गिडलानी, नितीन कृष्णानी, चेतन तारवानी,अमर गिदवानी,चंदर विधानी, अर्जुन वासवानी, अनेश बजाज भगवाना रेलवावानी राजेश वाधवानी आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट