रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर। भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 51वीं पुण्यतिथि पर नगर निगम के सभागार में श्रध्दांजलि अर्पित की गई। शहीद सप्रे के तैल चित्र पर उनकी धर्मपत्नी एवं महिला एवं समाज कल्याण विभाग की पूर्व संचालक सदस्य श्रीमती मीना ताई सप्रे, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी शहीद के सुपुत्र रूपेश सप्रे, भतीजे शिरीष सप्रे ने आदरांजलि अर्पित की।
रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे वर्ष 1971 के दौरान भारत एवं पाकिस्तान के युद्ध के दौरान युद्धाभ्यास की सैन्य तैयारियों के समय 21 नवंबर 1971 को भारतीय वायुसेना के मारूत नामक युद्धक विमान की टेस्टिंग करते हुए दुर्घटना के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। देश के लिये उनकी सेवाओं को सम्मानित करते हुए निगम मुख्यालय भवन में निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे की पुण्य स्मृतियाँ चिरस्थाई बनाने उनका तैल चित्र लगाया गया।हर वर्ष निगम के तत्वावधान में नियमित रूप से उनकी जयन्ती 23 अप्रैल एवं पुण्यतिथि 21 नवंबर को गरिमामयी पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।


