रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर। एक करोड़ रूपए की ठगी के मामले में संलिप्त फर्जी चार्टेड अकाउंटेण्ट राकेश भभुतमल जैन के साले विपुल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। विपुल कालबादेवी मंदिर के पास मुंबई में रहता है।
विकास बंग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह लोहे का व्यवसाय करता है। उसकी फर्म जीआई तार, बैंडिंग तार, बारबेट तार, लोहे का स्क्रेप का कारोबार करती है। विनोद बंग की वर्ष 2017 में व्यवसाय के सिलसिले राकेश भभुतमल जैन ने मुलाकात में अपने आप को चार्टड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ रोड कंट्रक्शन, शेयर मार्केट, लोहे के स्क्रैप डीलिंग का काम करना बताया। और दोनों, जीएसटी एवं व्यवसाय के संबंध में उससे लगातार संपर्क में रहे। इसी दौरान फरवरी 2020 को लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में अधिक मुनाफा होना बताकर लोहे के स्क्रैप में पैसे लगाने की सलाह दी गई। इस पर विनोद द्वारा राकेश भभुतमल जैन के लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में निवेश करने पर शुरूआत में राकेश भभुतमल जैन समय में भुगतान कर विश्वास में लिया । इसी दौरान राकेश भभुतमल जैन ने लोहे के स्क्रैप के व्यवसाय में अधिक मुनाफा कमाने विनोद को अधिक पैसा लगाने की सलाह दी। और उसने राकेश भभुतमल जैन के अलग-अलग खातों में अलग-अलग तिथियों में 01 करोड़ रूपए स्थानांतरित किए । कुछ दिनों पश्चात् विनोद द्वारा मुनाफे की रकम तथा देय रकम के संबंध में पूछने पर राकेश भभुतमल जैन अलग-अलग तिथि देकर भुगतान करने का आश्वासन देने लगा। एक अक्टूबर 22 को विनोद ने राकेश भभुतमल जैन से फोन पर सम्पर्क किया तो बन्द था। घर जाकर देखा तो घर ताला लगा था। विनोद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया। इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश जैन ने उम्र 52 साल निवासी ओम कॉम्पलेक्स, फाफाडीह थाना देवेन्द्र नगर गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में राकेश के साले विपुल जैन की संलिप्तता पाये जाने पर विपुल को भी कर किया गया। विपुल कालबादेवी मंदिर के पास मुम्बई में रहता है।


