रायपुर

प्रधानमंत्री अवार्ड चाहने वाले आईएएस 28 तक नामांकन भर सकते हैं
21-Nov-2022 3:03 PM
प्रधानमंत्री अवार्ड चाहने वाले आईएएस 28 तक नामांकन भर सकते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवम्बर।
लोक प्रशासन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड -22 के लिए सभी जिलों का नामांकन 28 नवम्बर तक किया जा सकता है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, संभागायुक्तों, विभागाध्यक्षों एवं राजस्व मंडल को पत्र भेजकर नामांकन जमा करने कहा गया है।

प्रधानमंत्री अवार्ड के अंतर्गत सिविल सेवकों द्वारा ‘हर घर जल योजना‘ के तहत स्वच्छ जल को बढ़ावा देने, ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर‘ के जरिए स्वस्थ भारत, ‘समग्र शिक्षा योजना‘ के तहत शिक्षा में अवसरों की समानता और आकांक्षी जिलों के समग्र विकास और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के संबंध में नामांकन वेब पोर्टल  222.श्चद्वड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ पर निर्धारित तिथि तक दर्ज कराया जा सकता है।
 


अन्य पोस्ट